नवाबों की नगरी शर्मशार,आरोपियों ने कर दी हदें पार, जानिए क्या है पूरा मामला
journo sagir, October 15, 2024LUCKNOW CRIME: नवाबों के शहर लखनऊ से एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां एक 14 साल की युवती के साथ आरोपियों ने दरिंदगी की और हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस बात की खबर तब लगी जब घर वाले किशोरी को तलाशते हुए झाड़ियों में पहुंचे। जब घर वालों के नजर बेहोश हालत में पड़ी युवती पर गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृत जानकर झाड़ियों में फेंका
बता दें कि,यह मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है। जहां तीन आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से रेप किया और जब वह बेहोश हो गई। तब उसे मृत जानकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना को सोमवार को उस वक्त अंजाम दिया गया। जब युवती शौच के लिए अपने घर से निकली थी। आरोपी युवती को झाड़ियों में खींच कर ले गए और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
युवती की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक घर वालों को किशोरी के गला और पैर दुपट्टे से बंधे मिले। इस हालत में युवती को देख कर घर वाले घबरा गए। जैसे-तैसे करके नाबालिक को राम मनोहर लोहिया अस्पाताल में भर्ती कराया गया। किशोरी का इलाज जारी है लेकिन अभी भी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस
इस दर्दनाक घटना के बाद परिवारीजनों ने चिनहट थाना में तहरीर दी है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कर्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही तीनों आरोपी पुलिस हिरासत होंगे। पीड़िता के बयान दर्ज करने की कोशिश हो रही है। नाबालिक की हालत में सुधार होते ही पुलिस युवती के बायन दर्ज करेगी।
परिवार कर रहा न्याय की मांग
वहीं इस घटना के बाद से घर वालों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर वक्शा नहीं जाना चाहिए। तीनों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।