कंधार हाईजैक की हकीकत 'शो' में नहीं हुई बयां, केबिन क्रू चीफ अनिल शर्मा का आरोप
सचिन मुखी, September 05, 2024
IC814; डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के नेटफ्लिक्स शो पर 'IC814 THE KANDHAR HIJACK' रिलीज होने के बाद विवाद छिड़ गया है। जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है। बता दें कि कंधार हाईजैक रियल घटना पर आधारित शो है। जिसमें आरोप है कि फ्लाईट को हाईजैक करने वालों के नाम छुपाए गए हैं। तेजी से हो रही चर्चाओं के बीच इस बात की जानकारी भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मिली। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स भारत की चीफ कंटेंट मोनिका शेरगिल को तलब किया । इसके बाद मंत्रालय ने मीटिंग की और 'IC814' के डिस्क्लैमर्स को हाईजैकर्स के रियल नामों के साथ अपडेट किया गया है।
बता दें कि इस सिलसिले का बाद शो विवादों में घिरता जा रहा है। शो के कई अन्य पहलुओं पर लेंस का माध्य से जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 1999 में हाईजैक हुए विमान के केबिन क्रू चीफ अनिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स शो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने शो की कहानी के फैक्ट्स के लिए जिन दो किताबों का रेफरेंस दिया है। उनमें से एक मेरी किताब 'IA's Terror Trail'भी शामिल है। लेकिन किताब के अनुसार शो में आधा दर्जन से अधिक गलतियां है।
घटना को भुगते वालों का गुस्सा जायज
अनिल शर्मा ने एक महिला पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि नेटफ्लिक्स का 'IC814' शो निराशाजनक और मजाकिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस घटना से रूबरू हुए हैं। इस शो को देखने के बाद उनको गुस्सा आ रहा है, जो कि जायज भी है।
वहीं अनिल शर्मा ने कहा कि, शो में इतनी डिटेल्स नहीं दिखाई गई है जितनी होनी चाहिए थी। उन्होंने डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे उनसे यही समस्या है कि अगर वह अपनी कलाकारी को इतना अच्छा समझते हैं, तो उनकों असलीयत को बदलने की जरूरत क्या थी। अनिल शर्मा ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैबिन के अंदर बहुत भयानक मंजर था। वहीं उन्होंने शो के कई सीन को सही घटना से एक दम अलग बताया। जो कि घटना का हिस्सा ही नहीं है।
शो देखर हुई हैरानी
अनिल ने घटना की हकीकत बताते हुए कहा कि, इस वारदात के दौरान 'उन्होंने लड़कियों के साथ बिल्कुल भी धक्कामुक्की नहीं की, मेरे साथ भी नहीं की। हालांकि,एक वक्त पर उन्होंने मेरी बहुत गहन तलाशी जरूर ली, कह लीजिए कि मेरे शरीर का कोई हिस्सा नहीं था जिसकी उन्होंने तलाशी न ली हो। लेकिन शो में ऐसा दिखाया गया है। मुझे इसी बात पर हैरानी हुई कि मेकर्स फ्लाइट में ऐसा (क्रू के साथ मारपीट) होते हुए कैसे दिखा सकते हैं।
इस घटना ने देश को घुटनों पर ला दिया था
वहीं सोशल मीडिया पर शो का विरोध कर रहे लोगों ने 'IC 814' पर एक बड़ा आरोप ये भी लगाया है कि, शो में आतंकवादियों को 'वाइटवॉश' किया गया है। आतंकवाद और आतंकवादियों को बहुत नॉर्मल में दिखाया गया है। अनिल से पूछा गया कि इस घटना के सर्वाइवर होने के नाते क्या उन्हें शो देखते हुए ऐसा लगा? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ये एक प्रचलित फैक्ट है कि इस घटना ने एक देश के तौर पर हमें घुटनों पर बिठा दिया था और इस बात पर बहस भी की जा सकती है कि सरकार नाकाम रही या कुछ कर नहीं सकी। लेकिन इसे यूं दिखाना ठीक नहीं है। इसे घटना को ऐसे भी दिखाया जा सकता था कि ये आज के लिए एक सबक बनती.'
द कंधार हाईजैक
अनिल ने ये भी कहा कि 'IC 814' में हाईजैकर्स के साथ नेगोशिएट करने टीम और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (शो मनोज पाहवा का किरदार उनसे प्रेरित है) को जिस तरह दिखाया गया है। उससे भी वो सहमत नहीं हैं। उनका कहना था कि शो में नेगोशिएट करने गई भारतीय टीम को जिस तरह दिखाया गया है। रियल में वो लोग उससे कहीं ज्यादा गंभीर थे। 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को रिलीज हुआ और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।