Home / राजनीति / भारत सरकार ने कहा कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे!
Videos_01

भारत सरकार ने कहा कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे!

भारत सरकार ने इस्कॉन के प्रमुख पुजारी की गिरफ़्तारी पर गहरी चिंता जतायी है।  भारत ने कहा कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।  ग़ौरतलब है कि भारत के संभल में अल्पसंख्यक भी आवाज़ उठा सकते हैं, लेकिन बांग्लादेश में ऐसे हालात नहीं हैं । वहां एक समुदाय विशेष पर किया गया अत्यचार दिखाता है कि देश कितना पिछड़ा है । वहां के लोगों की सोच उन्हें कितना पीछे धकेल रही है । और ऐसे में विश्व समुदाय कहां है ? 

इस्कॉन के प्रमुख पुजारी की गिरफ़्तारी क्यूं?

आज जिस तरह से बांग्लादेश के इस्कॉन प्रमुख पुजारी चिन्मय दास को देश द्रोह के जुर्म में  बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया और उनकी ज़मानत की अर्ज़ी भी ख़ारिज़ कर दी, उससे तो उनकी मंशा साफ़ ज़ाहिर होती है । इस तरह से नेक बन्दों को परेशान करना, उनके सब्र की परीक्षा लेना, सही बात नहीं । सबका मालिक एक है, तो फ़िर क्यूं ऐसा भेद है?  इस बात पर आपका क्या विचार है? 

जगाएं ज़मीर और हर लें दुनिया की पीर !

उनका जमीर क्यूं नहीं जाग रहा है ? इन सब सवालों का जवाब मिलने में तो शायद वक़्त लग जाये लेकिन जिन लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और जिन्हें अपनी अपने परिवार वालों की जान से भी हाथ धोना पड़ा है, उनको क्या जवाब दिया जाये ? उन्हें कैसे तसल्ली दी जाये, उनके जख्मों पर कैसे मरहम लगाया जाये? 

धर्म नहीं काम को बनायें रणनीति!

कोई भी देश और समुदाय हो, उन्हें वहां के लोगों की समस्या को कम करने पर ध्यान देना चाहिए , न कि समस्या को बढाने पर। क्या आप भी इस बात से सहमत हैं ? अपनी आवाज़ ज़्यादा-से -ज़्यादा  बुलंद कर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को मिलकर सुलझाएं न कि उलझायें, ताकि कहीं किसी के साथ भी कुछ गलत न हो पाए।   सही मुद्दों से न भटकायें , जाति- धर्म की राजनीति में आम लोगों को शिकार न बनायें!  

4.000
Fans
3.000
Followers
2.000
Subscribers
side-banner