Home / राजनीति / झारखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को मिला बहुमत
Videos_01

झारखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को मिला बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज करने के बाद, हेमंत सोरेन एक बार फिर 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनावों में जीत हासिल की। आपको बता दें इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक CM आवास पर हुई । सभी विधायक बैठक में शामिल हुए और बैठक में हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए।  कल उन्होंने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाक़ात की और सरकार बनाने की दावेदारी पेश की। 

दो चरणों में हुए झारखण्ड असेंबली इलेक्शन

ग़ौरतलब है कि राज्य में 13 नवंबर और 20 नवम्बर को वोट डाले गए और 23 को मतगणना के बाद इंडिया गठबंधन बहुमत में आ गई है। इंडिया गठबंधन में झामुमो, आरजेडी, कांग्रेस, और सीपीआईएमएल शामिल हैं. झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं. बीजेपी को 21 सीटें मिलीं. जबकि जदयू, लोजपा और आजसू के खाते में 1-1 सीटें गईं.

 

4.000
Fans
3.000
Followers
2.000
Subscribers
side-banner