Home / शिक्षा / बच्चों से सवार स्कूली बस बनी आग का गोला ,फायर ब्रिगेड से पहुंचने से पहले बस जलकर हुई खाक
Videos_01

बच्चों से सवार स्कूली बस बनी आग का गोला ,फायर ब्रिगेड से पहुंचने से पहले बस जलकर हुई खाक

MADHYA PRADESH : शिवपुरी में बुधवार दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तत्काल बस को रोका और टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की लपटें तेज होने से बच्चों के बैग जल गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के लोगों ने परिजन को सूचना दी और बच्चों को घर भिजवाया।

अचानाक इंजन से निकाला धूआं

मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी। चलती बस में इंजन से अचानक धुआं उठने लगा बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस में बैठाकर उन्हें छोड़ने जा रहे थे। वहीं बस चालक ने बताया कि स्कूल से निकलते समय बस में कोई दिक्कत नहीं थी। आधे से ज्यादा बच्चों को ड्रॉप कर चुके थे। लेकिन चलते-चलते अचानक इंजन से धुआं उठने लगा।

ड्राइवर ने तत्काल बच्चों को बस उतारा

चालक ने आगे बताया कि जब आग की लपटें तेज हुईं तो तत्काल बस को रोका और सबसे पहले बच्चों को उतारना शुरू किया। बाकी बच्चों को तो घर छोड़ चुके थे। बस में बचे 10 से 12 बच्चों को हमने सुरक्षित उतारा लिया था। अचानक आग की लपटें तेज होने से कुछ बच्चों के बैग जलकर खाक हो गए।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। पहले इंजन से पहले धुआं उठाना शुरू हुआ और फिर बस के इंजन से आग भड़कने लगी थी। देखते ही देखते केबिन धू-धूकर जल उठा। इसके साथ ही पेरेंट्स अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी जीपीएस स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ती है। मेरे पास कॉल आया था कि बस में आग से धुआं निकल रहा है आप यहां आ जाओ। मैं यहां पहुंचा तो बस जल रही थी। बच्चे बस से बाहर थे।

4.000
Fans
3.000
Followers
2.000
Subscribers
side-banner